Friday, December 23, 2011

betiya


क्यूँ दुनिया ने यह रस्म बनाई है
करके इतना बड़ा कहते हैं, जा बेटी तू पराई है
पहले दिन से ही उसको ये पाठ पढ़ाया जाता है
सजा के लाल जोड़े में दुल्हन बनाया जाता है
छुड़ा देते हैं बेटी से बाबुल का यह घर
क्यूँ दुनिया ने यह ज़ालिम रस्म बनाई है
करके इतना बड़ा कहते हैं जा बेटी तू पराई है .

No comments:

Post a Comment