Saturday, December 26, 2009

बेटिया


सुरज की तेज किरन है बेटिया ,चाँद की शीतल छाव है बेटिया


झिलमिल तारों सी झिलमिलाती झालर है ,दुनिया की सोगात है बेटिया


कोयेल की कुक है संगीत की सरगम है ,पायल की झंकार है बेटिया


सात सुरों की सरगम है, वीणा की झंकार है बेटिया


घर - आँगन की मुस्कान है ,लक्ष्मी का वरदान है बेटिया


माँ -बाप और परिवार की शान है ,इन सबो की जान है बेटिया


इंदिरा , लक्ष्मी बाई,जिजाबाई जेसी महान है हमारी बेटिया


सेना हो या और कोई क्षेत्र ,आगे बढ़ने को है तेयार है बेटिया


सुरज सी तेज किरन है बेटिया ,चाँद की शीतल छाव है बेटिया ""           "itu"

No comments:

Post a Comment