" मुझसे ही तो घर खिलखिलाता है ,
फिर क्यों मुझे मार दिया जाता है ....?
ये दुनिया नहीं चल सकती मुझ बिन
फिर क्यों मुझे दुनिया मे आने से
रोक दिया जाता है ...?
जेसे बेटा घर का चिराग है ,
मै भी तो उसी घर की रोशनी हू |
लड़का - लड़की मे भेद नहीं ,
ये क्यों नहीं समझा जाता है | "itu"
No comments:
Post a Comment