Friday, September 27, 2013

bitiya

"त्याग की सूरत है बेटी
ममता की मूरत है बेटी||
सस्कारों की जान है बेटी
हर घर की तो शान है बेटी||
खुशियों का संसार है बेटी
प्रेम का आधार है बेटी||
शीतल सी एक हवा है बेटी
सब रोगों की दवा है बेटी||
ममता का सम्मान है बेटी
मात-पिता का मान है बेटी||
आँगन की तुलसी है बेटी
पूजा की कलसी है बेटी||
सृष्टि है, शक्ति है बेटी
दृष्टि है, भक्ति है बेटी
श्रद्धा है, विश्वास है बेटी||"

Wednesday, September 25, 2013

bitiya

"आ गयी घर में एक नन्ही सी कली,
जिसकी मुस्कान की खुशियाँ इस दिल में हैं पली,
वो निभाएगी दायित्व और सर फख्र से ऊँचा होगा,
जिस अरमान को उसके आगमन पे सींचा होगा,
उनके फलीभूत होने पर गर्व की अनुभूति होगी,
उसको हर वर्ग हर धर्म से सहानुभूति होगी
उसके दो शब्द मन में मिस्री घोल देते हैं,
कानों में जैसे संजीवनी डोल देते हैं.
कहती हैं निभाती हैं मर्यादा की रस्मों को,
परिवार के समाज के दायित्व को सपनो को,
हर कष्ट में माँ बाप के वो दौड़ के आती हैं,
अपनी सेवा से वो बेटों को पीछे कर जाती हैं,
इनको पढाओ इनको सिखाओ कि मानवता क्या है,
देश और समाज में इनका कर्तव्य सिर्फ सेवा है ...||"