किलकारी से घर भर देना, सदा ही तू मुस्काना,
ना चाहूं मैं धन और वैभव, बस चाहूं मैं तुझको ,
तू ही लक्ष्मी, तू ही शारदा, मिल जाएगी मुझको,
सारी दुनिया है एक गुलशन, तू इसको महकाना,
किलकारी से घर भर देना, सदा ही तू मुस्काना,
बन कर रहना तू गुड़िया सी, थोड़ा सा इठलाना,
ठुमक-ठुमक कर चलना घर में, पैंजनिया खनकाना,
चेहरा देख के तू शीशे में, कभी-कभी शरमाना,
किलकारी से घर भर देना, सदा ही तू मुस्काना,
उंगली पकड कर चलना मेरी, कांधे पर चढ़ जाना,
आंचल में छुप जाना मां के, उसका दिल बहलाना,
जनम-जनम से रही ये इच्छा, बेटी तुझको पाना,
किलकारी से घर भर देना, सदा ही तू मुस्काना।|"