बेटिया
गोद में आती है
खुशियों से वो घर भर जाता है |
उसकी प्यारी मुस्कान से
घर का हर कोना चहकता है |
लाड प्यार में बड़ी होती है
पलकों पे बिठा हर नाता रखता है
कितने नाजों से पलती बेटी
मांगने से पहले सब मिलता है |
बाबुल का दिल का ये टुकड़ा
जो विदाई पे सबको रुला जाता है......
bilkul sahi likha hai. main bhi is sukh ko dil se anubhav kiya hai. sundar prastuti ke liye badhayi.
ReplyDelete