Saturday, April 10, 2010


हीन भावना से क्यूँ देखी जाती है बेटियां




क्यूँ हिंसा का शिकार बनती है बेटियां




जन्म से ही पहले ही मारी जाती है बेटियां




क्यों बेटों कि चाहत में मिटा दी जाती है बेटियां !




क्यों डरी सहमी से होती है ये बेटियां




अपने ही घर में क्यूँ पराया होती है बेटियां




घुट_घुट कर क्यूँ जीती है बेटियां




दहेज़ कि बलि क्यों चढ़ जाती है बेटियां!




भेद_भाव को भी सहती है बेटियां




चार दिवारी में क्यूँ कैद रहती है बेटियां



जीना का अधिकार खो जाती है बेटियां



क्यूँ प्यार नहीं पाती है ये बेटियां!






देश का नाम रोशन करती आ रही बेटियां




फिर भी क्यूँ नफरत में जी रही है बेटियां!